पोखर पर अवैध कब्जा का ग्रामीणों ने जताया विरोध

गावां : बीएसएनएल टॉवर के पीछे स्थित रक पोखर पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध जताया और विभाग से जांच की मांग की।
मामले में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पोखर गैरमजरुआ जमीन पर स्थित है और कुछ लोगों द्वारा पोखर के मेड पर चापानल और चारदीवारी का निर्माण कर अवैध कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा की वर्षों से हमलोगों ने शौच जाने के लिए इस पोखर का प्रयोग करते आ रहे हैं और पशु पोखर के पानी से अपने प्यास बुझाते हैं।

कुछ स्थानीय लोगों ने इस पोखर पर अवैध कब्जा करते हुए चापानल और चारदीवारी का निर्माण कर रहे हैं जिसके कारण हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने अंचला अधिकारी से मांग किया है कि पोखर पर अवैध कब्जा का जांच कर हटाया जाए।