कहा बारिश से सड़क हो जाता है जलमगन
गावां : गावां प्रखंड स्थित गदर पंचायत के हेठली कहुवाई के ग्रामीणों ने डीसी, सांसद और विधायक से पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है यहां बरसात के मौसम में कच्ची सड़क कीचड़मय और पानी में तब्दील हो जाता है।इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से इस रास्ते में मिट्टी मोरम डाल कर कई बार सड़क को चलने लायक बनाया गया था, इसके पहले यह सड़क गढानुमा था। बरसात आते ही सड़क कीचड़मय हो जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का समान करना पड़ता है।
सड़क को पक्कीकरण करने के लिए कई बार स्थानीय मुखिया को भी सभी ग्रामीणों ने कहा और हर बार उन्होंने रोड बना देने की बात कही। लेकिन अब तक नहीं बनाया नहीं गया है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, विधायक बाबूलाल मरांडी, सांसद अन्नपूर्णा देवी और प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी से शीघ्र ही सड़क को पक्कीकरण करवाने की मांग की है।