देवरी : सुखलजोरिया के पास सड़क हादसे में बुधवार को हुए मौत मामले में मृतक के परिजनों ने गुरुवार को सड़क पर शव रखकर मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा. बता दें कि बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 30 वर्षीय सुजीत सोरेन की मौत हो गई थी. वहीं उसके पिता बलगु सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिन्हें इलाज के लिए रांची ले जाया गया है. इसी के आक्रोश में मुआवजा की मांग करते हुए ग्रामीणों ने सुखलजोरिया के पास सड़क जाम कर दिया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार, तीसरी थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद, एस आई विक्रम पूर्ति दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाया.