मवेशी तस्करी कर ले जाने के मामले में ग्रामीणों ने एक वाहन को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

सरिया : थाना क्षेत्र के चंद्रमारणी गाँव में ग्रामीणों ने मवेशी लोड कर ले जाते एक 407 वाहन को पकड़ा है. बताया गया कि वाहन में 6 मवेशी लोड थे. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना सरिया थाने को दी.

 

सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं इस मामले में पुलिस वाहन चालक और खलासी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.