गावां : गावां प्रखंड स्थित हरला गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से पूरा गांव अंधेरा में डूबा हुआ है। बता दें कि हरला गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण यहां गत आठ माह से बिजली बाधित है। बिजली बाधित होने की जानकारी उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग को दी है। लेकिन विभाग द्वारा अभीतक कोई पहल नहीं किया गया है। इससे ग्रामीणों को इस चिलचिलाती गर्मी में दो चार होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि आठ माह पूर्व यहां के पोल पर लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली बाधित हो गया था। बाद में क्षेत्र के विधायक बाबूलाल मरांडी द्वारा हरला गांव में 63 केवीए के नया ट्रांसफार्मर लगाने हेतु बिजली विभाग के पास पत्र लिखा गया। इसपर बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा अप्रैल माह में नया ट्रांसफार्मर न लगाकर पुराना लगा दिया गया। पुराना ट्रांसफार्मर लगाने से तीनों फेज की बिजली आपूर्ति चौपट हो गई। तब पुनः ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभाग को दी और नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। परंतु बिजली विभाग द्वारा अभीतक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है। जिससे बिजली आपूर्ति शुरू हो सके। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान समय में धान का फसल लगाने का समय आ गया है। ऐसे में बिजली नहीं रहने से वे लोग अभीतक बीज की बुआई भी नहीं कर सके हैं।
इधर, बिजली विभाग के एई लव कुमार ने कहा कि हरला गांव में ट्रांसफार्मर के फ्यूज जल जाने के कारण बिजली बाधित है। जिसे आजकल में मिस्त्री को भेजकर ठीक करा दिया जाएगा। विभाग के पास जो ट्रांसफार्मर उपलब्ध था उसे वहां लगाया गया है। इसमें नया और पुराना की कोई बात नहीं है।
चित्र परिचय : नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग करते हरला के उपभोक्ता।