कार्मेल स्कूल मैं 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाया गया वैक्सीन

गिरिडीह : कार्मेल स्कूल नई बिल्डिंग में गुरुवार को 12 से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन लगाई गई । स्वास्थ्य विभाग ने कार्मेल स्कूल के सहयोग से बच्चों के सुविधा को देखते हुए स्कूल में ही वैक्सीनेशन कैंप लगाया ।वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों को आज स्कूल से छुट्टी दे दी गई थी ,ताकि वे अपने अभिभावक के देखरेख में वैक्सीन लगवा सकें ।वैक्सीनेशन कैंप में सुबह से ही बच्चे अपने अभिभावक के संग कैंप में आए और कोविड का पालन करते हुए वैक्सीन लिया ।

इस कैंप में लगभग ढाई सौ बच्चों ने वैक्सीन लिया । स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर थ्रेशिल्डा ने कहा क्रोना के विरुद्ध वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है इसलिए वैक्सीन लेना जरूरी है । सिस्टर ने सिविल सर्जन गिरिडीह ,कैंप में सहयोग कर रहे स्वास्थ्य कर्मी और अभिभावकों को धन्यवाद दिया ।