गावां के पटना चौक में वैक्सीन शिविर का किया गया आयोजन, 51 लोगों को दिया गया टीका

गावां : जागो फाउंडेशन द्वारा सोमवार को प्रखंड के पटना चौक में मॉडल वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जागो फाउंडेशन व चिल्ड्रेन फॉउंडेशन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। शिविर में 51 लोगों को पहला व दूसरा डोज का टीका लगाया गया। जागो फाउंडेशन के कार्यकर्ता विकास जॉनी ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार को पटना चौक में कैंप लगाकर 51 लोगों को टीका दिया गया। बाद में प्रखंड के सभी पंचायतों में डोर टू डोर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व लाभदायक है। मौके पर बीरेंद्र वर्मा, विकास जॉनी, सीएचओ कुशमा कुमारी, खुशबू कुमारी, समीना खातून समेत कई उपस्थित थे।