गिरिडीह : उसरी बचाओ अभियान समिति के सदस्यो ने वुधवार को गिरिडीह नगर निगम के उप-नगर आयुक्त से मुलाकात कर उसरी नदी के संरक्षण हेतु एक मांगपत्र सौंपा।
समिति के द्वारा सौपे मांगपत्र में शास्त्री नगर से झरियागादी तक बालू उत्खनन पर रोक लगाते हुए विभिन्न जगहों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट , उसरी के दोनों किनारों पर पीसीसी पथ समेत नदी में जगह जगह चेक डेम बनाकर गंदा पानी को रोकने की मांग की है।
उसरी बचाओ समिति के सदस्यों ने कहा कि इस जीवन दायिनी नदी को बचाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए हमलोग पूरे दमखम से इस आंदोलन को अंजाम तक पहुचायेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजेश सिन्हा, रामजी यादव ,शैलेश सिन्हा ,शाहनवाज आलम ,सुमित राज मौर्य ,समेत कई लोग उपस्थित थे।