आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह : जिले के पचम्बा-जमुआ मुख्य मार्ग के घोरंजो में रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान कोडरमा स्थित सतगावां के माधोपुर निवासी 65 वर्षीय दुखनी देवी के रूप में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपनी नातिन की ससुराल घोरंजो आई थी। रविवार की शाम सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए पचम्बा जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर जमुआ सीओ द्वारिका बैठा, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास सदलबल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को आश्वासन देकर सड़क से जाम हटवाया। मौके पर थाना प्रभारी द्वारा 6 हजार नगद व प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा 4 हजार नगद मृतिका के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दिया गया। साथ ही हरसंभव सरकारी प्रावधान के तहत मृतका के आश्रितों को लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।