उदनाबाद में अज्ञात ने युवक को मारा चाकू,गंभीर स्थिति में घायल युवक धनबाद हुआ रेफर

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनावाद में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक युवक को चाकू मारने का मामला प्रकाश में आया है।इस चाकूबाजी में घायल नेमचंद दास को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया,जहां उसके पेट में चाकू घुसा हुआ था।सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल घायल युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद धनबाद रेफर कर दिया हैै

घटना के संबंध में घायल युवक के पिता कजरो दास ने कहा कि वह सभी लोग सड़क किनारे खड़े थे,तभी हो हल्ला होने लगा और पुत्र के पेट में किसी के द्वारा चाकू मार देने की बात कही जाने लगी,जब उन्होंने वहां जाकर देखा तो उनके बेटे के पेट में चाकू घोंपा हुआ था जिसे उन्होंने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये। उन्होंने चाकूबाजी की घटना में किसकी संलिप्ता है,वह भी बताने से इनकार किया।