अज्ञात बाइक सवार युवक ने वृद्ध को मारी ठोकर, मौत

गावां : थाना क्षेत्र के शाहपुर में मंगलवार की अहले सुबह एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने वृद्ध को ठोकर मार दी। जिससे घटना में उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहपुर निवासी चांदो राजवंशी उम्र (65) वर्ष पिता भुज राजवंशी मंगलवार की सुबह घर के बगल स्थित नदी से शौच कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे वृद्ध चांदो राजवंशी सड़क के दस फीट नीचे खेत में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों के कन्द्रन से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।