बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है।आंशिक लॉकडाउन के दौरान भी लगातार बेंगाबाद इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं की खबर प्रकाश में आ रही है।रविवार को भी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकीखरकडीहा मुख्य मार्ग के विशनीशरण गांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक का एक पैर इस दुर्घटना में टूट गया है।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी,घटना की सूचना पर पहुंची बेंगाबाद थाना पुलिस ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।वहीं दुर्घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।