गिरिडीह : खंडोली पर्यटन स्थल घूमने गए टेंपो सवार तीन युवक दुर्घटना के शिकार हो गया। जिसमें दो युवको का पैर टूट गया।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को धनबाद रेफर कर दिया है बताया जा रहा है कि एक टैंपू से तीन युवक खंडोली पर्यटन स्थल घूमने जा रहे थे इसी दौरान खंडोली के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिससे दो युवकों के पैर टूट गया,वहीं एक युवक को मामूली चोट आई है।घायल युवक शहरी क्षेत्र के कर्बला रोड निवासी मुकेश कुमार व झरियागादी निवासी अजय कुमार बताया जा रहा है।वही एक घायल हुआ भण्डारिडीह का रहने वाला पिंटू राणा बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।