तिसरी : तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत सिंघो पंचायत की मुसहर टोला गांव में अचानक मुसलाधार बारिश के करण मंगलवार दोपहर 3 बजे दो ढिबरा चुन कर वापस लौट रही दो महिला गुमगी सिंघो में मिलने वाला पेशम नाला के बाढ़ में बह गई जिससे 57 बर्षीय एक महिला दसनी देवी नाला में डूबने से मौत हो गई।वहीं कोसिला देवी को किसी तरह नाला से बाहर निकाला गया।घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही मृतक व घायल महिला को घर लाया गया।नाला के पानी की तेज वहाव से बची घायल महिला का इलाज स्थानीय स्तर पर झोला छाप डॉक्टर से करवाया जा रहा है ।
घायल महिला के पुत्र कारू भुला ने बताया उसकी माँ कोसिला देवी और मृतक दसनी देवी पेट चलाने हेतु ढिबरा (माइका) कोडने करीब 10 से 12 लोगो के साथ पेशम पहाड़ी में दिन के 10 बजे गई थी । सभी लोग ढिबरा कोड़कर 3 बजे शाम के आस पास सर पर ढिबरा का बोरी लेकर पेशम नदी पास करते हुए घर वापस आ रहे थे । उसी समय मूसलाधर बारिश हुआ।जिससे पहाड़ी से तीब्रता के साथ नाला में पानी अआने भारी बाढ़ की स्थिति हो गई।जिसमें दोनों महिला बह गयी।इधर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया उन्हें इस प्रकार की घटना की कोई जानकारी नही है ।