गिरिडीह : पंचबा थाना क्षेत्र के राजाहाता के पास रविवार को जमीन विवाद को लेकर बवाल हो गया. यहां पुराने जमीन विवाद में पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई. हालत बेकाबू होता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर मामले को कंट्रोल में किया. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार विवादित जमीन पर कब्जा के लिए एक पक्ष सैकड़ों लोग का समर्थन जुटाकर जमीन पर पहुंचे तभी दूसरे पक्ष के साथ उनकी जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसके बाद पंचबा इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले में पुलिस पर भी पक्षपात का आरोप लग रहा है.
घटना को लेकर एक पक्ष के प्रमोद ने बताया कि यह जमीन 6 – 7 दशक से केवाला के जरिए उनके दखल कब्जा में है और उनका व्यवसाय भी इसी जमीन पर चलता रहा आ रहा है. उन्होंने बताया कि चंदन गुप्ता नाम के व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करने की नियत से सैकड़ों असामाजिक तत्व को लाकर उन लोगों के साथ मारपीट की गई और उनके जमीन का कब्जा करने का प्रयास किया गया.
वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के चंदन गुप्ता का कहना है कि यह जमीन उन्होंने सरोज बगेडिया से एग्रीमेंट पर लिया है और अंचल कोर्ट के अनुमति के बाद वह इस जमीन पर पहुंचे थे इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया.