ऑटो पलटने से किशोरी समेत दो जख्मी

गावां : गावां थाना क्षेत्र के भुताही पूल के समीप सोमवार को ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार किशोरी समेत लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कांग्रेस नेता मरगूब आलम के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सिटी स्कैन के लिए एक को उसके परिजनों के सहयोग से कोडरमा ले जाया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि योगीडीह निवासी सोहन कुमार उम्र (21) वर्ष पिता सकलदेव यादव एवं पुतोड़ीह निवासी नीलू कुमारी उम्र (16) वर्ष पिता रतन प्रसाद यादव दोनों ऑटो पर सवार होकर सतगावां से गावां की और आ रहे थे। इसी दौरान भुताही पुल के समीप गाना बजाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे वे सभी लोग घायल हो गए।