गिरिडीह : साइबर व बेंगाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पहले बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद बजरंगवली मन्दिर के पास से 24 वर्षीय सिंटू कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. वहीं इसके निशानदेही पर महेशमुंडा स्टेशन के पास से 33 वर्षीय मो दिलदार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. मो दिलदार देवघर जिले का रहने वाला है. जबकि इस मामले में इसका एक और साथी देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के बदिया का हुसैन फरार है.
डीएसपी श्री सुमन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कार्डलेस ट्रांजेक्शन व NGROK लिंक को फॉरवर्ड कर लोगों की खाते में सेंध लगाते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 75 हजार नगद, 3 मोबाइल सेट, 8 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 3 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 बाइक बरामद किया है. वहीं इनके बैंक खाते में पड़े 3 लाख 31 हजार को फ्रिज कराया गया है. उन्होंने बताया कि मो दिलदार अंसारी सिम सप्लायर है. वह सिंटू मंडल को सिम उपलब्ध कराने आया था.