एएनएम समेत दो कोरोना संक्रमित

गावां : प्रखंड में लगातार कोरोना स्ट्रेन के मामले में बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि अब तक गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से दो दर्जनों से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है।

मंगलवार को ट्रूनेट जांच में स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम समेत दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने दी है। उन्होंने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां के एक एएनएम और एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी कोरोना जांच किया जाएगा।