बिजली तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौके पर ही मौत।

गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जरुआडीह के लखनपुर में जर्जर बिजली तार के अचानक गिरने और उसके चपेट में आने से दो मवेशियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।
मवेशी मालिक लखनपुर निवासी कासिम मियां और मोइन मियां ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुए अविलंब जर्जर तारों को बदलने एवं उचित मुआवजे की मांग की है।

साथ ही साथ आस पास के लोगों ने भी इसे बिजली विभाग की बड़ी चूक करार देते हुए कहा कि अभी मवेशी इन तारों की चपेट में आ कर मेरे हैं यदि बिजली विभाग का रवैया ऐसा ही रहा तो कल हमारे गांव के लोगों के साथ भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।