दो सगे भाई दो दिनों से लापता, बिहार के गरही डेम के पास युवक का पर्स मिलने के बाद परिजन चिंतित

तिसरी : तिसरी थाना क्षेत्र के पदनाटांड़ निवासी अंशु कुमार व चंदन कुमार दो दिनों से लापता है। लापता अंशु कुमार व चंदन बर्णवाल दोनों भाई एक बाइक पल्सर से अपने घर पदनाटांड़ से डोरंडा के लिये निकले थे।लेकिन शाम तक नहीं लौटे,दो बजे के बाद दोनों का फोन भी स्विच आफ बताने लगा।जिसके बाद परिजन व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। बुधवार को बिहार के गरही डेम के पानी निकासी के पास लापता युवक का पर्स मिलने के बाद से परिजन काफी चिंतित है।दोनों युवक की तलाश के लिये जमुई के खैरा थाना में लापता युवक के मामा प्रमोद बर्णवाल के द्वारा आवेदन दिया गया।लेकिन खैरा थाना पुलिस ने सीमा क्षेत्र का हवाला देकर तिसरी थाना भेज दिया।

हालांकि परिजन खैरा थाना में ही कार्रवाई के लिये पुलिस से गुहार लगा रहे है।
चंदन बर्णवाल की पत्नी प्रिया देवी ने बताया की मंगलवार को डोरंडा पैसा लाने गए थे।दो बजे के बाद फोन नही लगने लगा,शाम को जब घर नही आये तो चिंता होने लगी।सुबह हमलोग काफी खोजबीन किये लेकिन कही कुछ पता नही चला।बुधवार को गरही डेम के पास पर्स मिलने की सूचना फोन से मिलने पर मामा प्रमोद बर्णवाल व परिजन गरही गए ओर पर्स ले लिया।उन्होंने बताया की मंगलवार को बदिलडीह पुल पर दोनों को देखा गया था।इधर तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद ने बताया की मामला को लेकर आवेदन नही दिया गया है।आवेदन मिलते ही जांच पड़ताल की जायेगी।