बेंगाबाद : थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि कांड संख्या 232/20 अवैध बालू उठाव के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेम साव को उसके घर से गिरफ्तार किया है.
वहीं कांड संख्या 2/21 दहेज़ हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी चिरूडीह निवासी शंकर दास को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.