ट्रक मालिक व ड्राइवर ने अन्य से मिलकर बेच डाला रोडवेज कंपनी का कोयला, बनाई ट्रक लूट की झूठी कहानी

गिरिडीह : पुलिस ने झूठी ट्रक लूट की कहानी बनाने वाले ट्रक मालिक और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को ताराटांड पुलिस को सूचना मिली कि बड़कीटांड जंगल में एक शख्स पेड़ से बंधा हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शख्स को पेड़ से बंधा पाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे मुक्त कर पूछताछ की.

 

पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद आजाद बताया. साथ ही बताया कि वह ट्रक में कोयला लेकर आ रहा था. इसी दौरान 4 से 5 की संख्या में बाइक सवारों ने उसे रोककर ट्रक लूट लिया और उसे बांध कर अपराधी चलते बने. पुलिस को चालक के बताए बातों पर संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने मेनुअल इनपुट और तकनीक का सहारा लेकर मामले की जांच शुरु की. वहीं शक होने पर पुलिस ने जब ड्राइवर से सख्ती से उससे पूछताछ किया तो आरोपियों के मनगढ़ंत कहानी से पर्दा उठ गया.

डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ के दरम्यान ड्राइवर मो आजाद ने बताया कि ट्रक मालिक मोहम्मद निजामुद्दीन, ऋषि शर्मा और दिलदार अंसारी के साथ मिलकर 1 लाख 20 हजार में कोयले को धनबाद में बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर उससे 50 हजार नगद बरामद कर लिए. वहीं डुमरी-बगोदर टोल गेट के पास से खाली ट्रक बरामद किया गया.

डीएसपी ने बताया कि जय माता दी रोडवेज कम्पनी के अंडर ट्रक 8 जुलाई को कोयला लेकर हल्दिया पोट के लिए निकला था. लेकिन वह नहीं पहुंचा. बार-बार रोडवेज कम्पनी को अलग अलग बहाना बताया गया. रोडवेज कम्पनी को मामले की जानकारी होने पर उसके द्वारा धोखाघड़ी का FIR दर्ज करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और मालिक को तो गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है.