गिरिडीह : जिले के न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन से एफसीआइ चावल लेकर जा रहे ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिसमें ट्रक चालक बाल बाल बच गया।
घटना के संबध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक में न्यू गिरिडीह न्यु रेलवे स्टेशन से एफसीआइ का चावल ओवर लोड कर ट्रक चालक गोदाम जा रहा था।और चालक शराब के नशे में भी था।चालक को नींद आने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया।