गिरिडीह : डॉ. भीमराव अम्बेडकर, जिन्हें हम सब बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम से भी जानते हैं। उनकी मृत्यु 06 दिसंबर 1956 को हुई थी। हर साल 06 दिसंबर के दिन को बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। गिरिडीह में भी बाबा साहब के 67 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर भवन सह पुस्तकालय समिति के द्वारा ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इस दौरान अंबेडकर समिति के सदस्यों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ ही उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर समिति के अध्यक्ष शिव नारायण दास, संरक्षक कमल दास, संरक्षक टेको रविदास ,गुलाब दास ,सुखदेव दास ,ओम प्रकाश दास, ललन नागवंशी, गोपी दास ,राजकुमार ,सुरेश दास, नारायण दास ,सुनील दास समेत अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।