नौकी आहार में किया गया वृक्षा रोपण

गावां : प्रखंड स्थित नौकी आहार में शनिवार को समाजसेवीयों द्वारा नौकी आहार के जीर्णोद्धार व पर्यावरण के बचाव करने को लेकर वृक्षारोपण किया। इस मौके पर बीडीओ मधु कुमारी ने भी वृक्षारोपण किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ललित पांडेय ने बताया कि शुरुआत से नौकी आहार में छठ पूजा किया जाता था और मूर्ति विसर्जन होता था। मगर पानी में गंदगी फैल जाने के कारण लोग अब पूजा करना छोड़ दिए हैं। जिसे देखते हुए समाज सेवी बिरजू राणा द्वारा इसे साफ कर इसका जीर्णोद्धार करने का बीड़ा उठाया गया है और आज उनके द्वारा यहां सौंदर्यकरण करने वे पर्यावरण का बचाव करने के लिए अशोक व तार का पौधा लगाया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा यहां मूर्ति विसर्जन द्वार भी बनाया जा रहा है, और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की जा रही है।