कुष्ठ रोगियों की पहचान को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

गावां : प्रखंड में एक जुलाई से 15 जुलाई तक कुष्ठ रोगियों की पहचान को लेकर विशेष अभियान का आगाज किया जायेगा। यह जानकारी जिला कुष्ठ कोऑर्डिनेटर पदाधिकारी कामदेव बेसरा ने दी है। उन्होंने बताया है कि आगामी 1 जुलाई से 15 जुलाई तक घर घर सर्वे कर कुष्ठ रोगियों की पहचान किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को गावां सीएचसी में सुपर वाइजर, बिटीटी व सेविका को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया है कि कैसे डोर टू डोर सभी गांवों में जाकर एक-एक घरों में कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उसकी सूची अस्पताल में उपलब्ध कराना है। कहा कि यदि किसी के भी शरीर में दाग, धब्बा, त्वचा का रंग हल्का लालीमा लिए हुए दाग, सूनापन कुष्ठ रोगी के रूप में चिन्हित कर उनका बेहतर इलाज कराना जरूरी होता है। यदि इसे हम छुपाते हैं तो वह विकलांगता का शिकार बना सकता है।
मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार, सीएचो सीखा कुमारी, बिटीटी उषा देवी, राजदा खातुन, शिशिर उपाध्याय, कुमारी मंजुला, अभिलाषा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रिंकी कुमारी व संगीता कुमारी समेत कई उपस्थित थे।