गिरिडीह : शहर के धरियाडीह स्थित ओपन माइंड ए बिरला स्कूल में गुरुवार को एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के द्वारा अचानक अगलगी की घटना होने पर कैसे इससे बचाव किया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई। मौके पर अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर मोहन चौधरी एवं प्रधान अग्नि चालक अभिषेक सिंह के द्वारा उपस्थित लोगों को आग लगने पर इससे बचाव को लेकर उठाए जाने वाले एहतियात की जानकारी दी गई। वहीं डेमो भी करके दिखाया गया।
प्रशिक्षण मौके पर विद्यालय की प्राचार्या ममता शर्मा, शिक्षक व अन्य विद्यालय के कर्मी उपस्थित थे।