दर्दनाक हादसा : करंट की चपेट में आने से टेंट में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गिरिडीह : सदर प्रखंड के सिहोडीह आम बगान स्थित आशीर्वाद रिसोर्ट के बाहर सोमवार की दोपहर करेंट की चपेट में आने से टेंट में काम कर रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतकों में धरियाडीह निवासी पति प्रसाद का पुत्र अंशु कुमार तांती और गरहाटांड निवासी सुनील रवानी का पुत्र आकाश कुमार था. मिली जानकारी के आशीर्वाद रिसोर्ट में रविवार को कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव के घर आयोजित विवाह समारोह के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. रिसेप्शन को लेकर गुप्ता टेंट हाउस के द्वारा साज सज्जा की गयी थी. रिसेप्शन समापन के बाद सोमवार को टेंट संचालक द्वारा लाइटों को खुलवाया जा रहा था.

 

बताया जाता है कि ठेले के सहारे घोरंची पर बगैर किसी सुरक्षा के युवक झालर खोलने का काम कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक कम हाईट से गुजरे 11 हजार हाई वोल्टेज तार के संपर्क में गया. वहीं ठेला पकड़ा युवक भी करंट की जद में आ गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद एक अन्य मजदूर जो कि मृतक का मामा था. वो दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया. इस दौरान उसे भी बिजली का झटका लगा. इसके बाद फिर उसने किसी तरह बांस के सहारे दोनों को अलग किया. घटना के बाद युवकों को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन भी बदहवास अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचे यहां परिजनों के चीत्कार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. घटना से टेंट संचालक सवालों के घेरे में हैं. घटना की जानकारी पर नगर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना से मृतकों के परिवार पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है. मौके पर जानकारी पाकर दिनेश प्रसाद यादव भी अस्पताल पहुंचे और घटना पर अपना दुःख प्रकट किया.