अवैध शीशम लकड़ी लदा ट्रैक्टर जब्त, गुप्त सूचना के आधार पर वनविभाग ने कार्रवाई

गावां : गावां के वनकर्मियों ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शीशम बोटा लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया जाता है कि वनकर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बल्थरवा जंगल से अवैध शीशम लकड़ी का बोटा लदे एक ट्रैक्टर वाहन पसनौर की ओर जा रहा है। सूचना पर वनकर्मियों ने बल्थरवा जंगल में सदलबल के साथ गश्ती करने पहुंचे उसी दौरान ट्रैक्टर को पसनौर की ओर जाते हुए देखा, तभी वनकर्मियों ने ट्रैक्टर गाड़ी को पकड़ लिया। जबकि चालक घने जंगल का फायदा। उठाकर भागने में सफल रहा।

इधर, वनपाल जयप्रकाश राम महतो ने कहा कि अवैध शीशम लकड़ी का बोटा लदा ट्रैक्टर वाहन को जब्त किया गया है। वाहन मालिक का नाम पता लगाया जा रहा है। लकड़ी का अनुमानित कीमत पच्चीस से तीस हजार के बीच की है। कहा इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसपर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।