टमाटर लदे पिकअप वैन ने खड़ी ट्रक पर मारी टक्कर, चालक की मौत उप चालक हुआ गंभीर रूप से घायल

डूमरी : डूमरी थाना क्षेत्र निमियाघाट में रविवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुई । जिसमें चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।जबकि उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाबत बताया जाता है कि निमियाघाट के पास खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार टमाटर लादे पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण पिकअप भैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौत स्टेरिंग में फंसकर हो गई.

घटना की सूचना पर निमियाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए पिकअप वेन में फंसे चालक के शव को बहार निकाला।टमाटर से लदा पिकअप वैन बालूमाथ से आसनसोल जा रहा था। मृतक चालक का नाम लाल बाबू और उपचालक मो.फकरूद्दीन अंसारी आसनसोल के गिरमिट कोल्वरी कॉलोनी न0 10 के रहने वाला है.