गिरिडीह : साइबर अपराध के रोकथाम में जुटी पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद और गांडेय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। रविवार को पुलिस लाइन में प्रशिक्षु आईपीएस हारिश बिन जमा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी फ्रॉम ऐप के माध्यम से मैसेज, बहलाकर ठगी करने, एटीएम से पैसा निकालने, सीएसपी का प्रयोग कर ठगी करने समेत अन्य हथकंडों के जरिये लोगों के खाते में सेंधमारी करते थे।
गिरफ्तार अपराधियों में शिबू रवानी, संजय कुमार पंडित, अजय कुमार पंडित, विक्की मंडल, रंजीत सोनार, अशोक पंडित, मुकेश मंडल, उदय मंडल, अजय कुमार पंडित शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, आधार कार्ड के अलावे अन्य आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है। कहा कि साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए लगातार पुलिस प्रयासरत है।
प्रेसवार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन, साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल आदि शामिल थे।