गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के हुट्टी बाजार स्थित नवनिर्मित तीन दुकानों की बंदोबस्ती सोमवार को की गई। नगर निगम सभागार में अर्बन प्लानर मंजूर आलम की अध्यक्षता में दुकान की बंदोबस्ती संपन्न हुई। इस बाबत अरबन प्लानर मंजूर आलम ने बताया कि नगर निगम की 6 दुकानों के लिए प्राप्त हुआ था हालांकि नीलामी के दौरान कुछ शर्तों में संशोधन की मांग करते हुए 3 आवेदक नीलामी से बाहर हो गए हैं। बचे तीन लोगों ने एक एक दुकान का आवंटन प्राप्त किया।
मौके पर सिटी मैनेजर विशाल सुमन, सहायक अभियंता नरेश कुमार,कनीय अभियंता विमल सोरेन व हल्का कर्मचारी शंभू विश्कर्मा मौजूद थे।