तीन दिवसीय यज्ञ महोत्सव का आयोजन, कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ पूजोत्सव

गावां : प्रखंड स्थित पसनौर पंचायत के शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को तीन दिवसीय यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा व जयघोष के बीच किया गया। कलश यात्रा में 251 महिला व कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे क्षेत्र भ्रमण करते हुए जोड़ासीमर सकरी नदी पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरकर मंदिर के पास स्थापित किया गया।

मौके पर आचार्य शंकर पांडेय ने कहा कि कलश यात्रा के तत्पश्चात पंचांग व देवी पूजा एवं अखंड हरे नाम संस्कृतन का आयोजन किया जाएगा। बाद में गुरुवार को अखंड हरे नाम संस्कृतन विसर्जन के साथ हवन पूर्णाहुति किया जाएगा।

मौके पर आयोजक रंजीत यादव, अशोक जैन, सूरज अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अजय साव, चंद्रशेखर आजाद समेत कई लोग शामिल हैं।