गावां : गावां प्रखंड स्थित बिरने में वैक्सीनेशन कार्य में अहम योगदान एवं जागरूकता फैलाने वालों को एक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निवर्तमान मुखिया राजकुमार यादव, डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह आदि को सम्मानित किया गया।
मौके पर विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता समशीर आलम ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन अभियान में समाज के सभी लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। वर्तमान में एक-एक व्यक्ति को सतर्क और सावधान रहने की भी आवश्यकता है।
मौके पर अभिनंदन विश्वकर्मा, सुरेश यादव, प्रद्युम्न चौरसिया, संतोष कुमार, शंकर विश्वकर्मा एवम टाईगर क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।