इस बार भी कोरोना की भेंट चढ़ा सावन का बाजार ,केसरिया कपड़े और कांवर से सजा रहने वाला बाजार है सुना

गिरिडीह : इस बार भी बोलबम जाने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना को लेकर निराशा हाथ लगी है।वहीं श्रद्धालुओं को लेकर दुकानदार वर्ग तक वर्षभर भगवान शिव का पवित्र महीना सावन मास का इंतजार करते हैं। मगर इस वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण कांवर यात्रा नहीं होगी। मेला का भी आयोजन नहीं होगा।

ऐसे में इस वर्ष भी सावन का बाजार संक्रमण की भेंट चढ़ जाएगा। सावन शुरू होने में एक सप्ताह से कम का वक्त रह गया है। मगर बाजार में हलचल बिल्कुल नहीं दिख रही है। आमतौर पर केसरिया कपड़ों, सुंदर कांवर और पूजा सामग्री से सजा रहने वाला बाजार सुना है। इसका असर बाजार व्यापारियों पर पड़ा है।