चोरों ने घर के सामने से टपाया बाइक, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो

गिरिडीह : बाइक चोरों का मनोबल इनदिनों काफी बढ़ा हुआ। चोर बड़े ही आसानी से जब चाहें जहां चाहें वहां से बाइक गायब कर दे रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा से जहां एक चोर सोमवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे दबे पांव रविकान्त के घर के बाहर पहुंचा इधर उधर देखा और फिर उनकी पैशन प्रो बाइक लेकर चलता बना।

 

हालांकि मौके पर स्थित तिसरी नज़र ने इस घटना को कैद कर लिया। इस बाबत भुक्तभोगी रविकांत ने नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर बाइक ढूंढने की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि घर के बाहर वो अपनी पैशन प्रो बाइक JH11H5549 को खड़ी कर अंदर गए। कुछ समय बाद जब वो बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी।