बेंगाबाद : थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरों का आतंक जारी है. इलाके में लगातार चोरी घटनाएं बढ़ रही है. बुधवार को थाना क्षेत्र के दो जगहों ने चोरों ने बाइक गायब कर दिया. चोरी को लेकर दोनों वाहन मालिकों ने बेंगाबाद थाने में आवेदन कर बाइक ढूंढने की गुहार लगाई है.
पहली घटना बेंगाबाद मुख्य बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समीप की है. जहां चोरों ने पारा शिक्षक अशोक यादव की स्प्लेंडर बाइक (वाहन संख्या जेएच 11 S 7573) को टपा लिया. इस बाबत भुक्तभोगी अशोक यादव ने बताया कि वह बेंगाबाद बाजार कुछ काम से आया था और बैंक के बाहर वाहन खड़ा कर अंदर गया. थोड़ी देर बाद जब बाहर आए तो देखा कि उनकी बाइक वहां पर गायब है.
वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के सोनबाद पंचायत के बलीडीह की है. जहां स्थानीय निवासी डीलर सहदेव मुर्मू की ग्लैमर बाइक भी चोरों ने उनके घर के बाहर से गायब कर दिया. इस बाबत सहदेव मुर्मू ने बताया कि बाजार से आकर वो बाइक को घर के बाहर खड़ा कर गये थे. वापस लौटे तो बाइक नहीं थी.