बोकारो से लखीसराय शराब खपाने की थी योजना, जमुआ थाना पुलिस ने पकड़ा

चालक और उपचालक गिरफ्तार

जमुआ : अवैध रूप से बोकारो जिले से बिहार के लखीसराय में शराब खपाने की योजना को गिरिडीह जिले के जमुआ थाना पुलिस ने विफल कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। गुरुवार को इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस को मिले गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के चितरडीह के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान ही जांच में एक ट्रक से 50 पेटी अवैध शराब को जब्त किया गया। वहीं ट्रक में सवार वाहन चालक रामनगर चास निवासी दीपक कुमार सोनी और उपचालक बोकारो आजाद नगर निवासी लाल मोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जिसे जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में वाहन मालिक को आरोपी बनाते हुए धंधे में संलिप्त अन्य लोगों को चिंहित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान में जमुआ थाना प्रभारी के अलावे एसआई सुमंत कुमार, अशोक कुमार, बासुदेव प्रसाद वर्मा, टेकलाल वर्मा समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

https://fb.watch/cYPrYf_uLw/