गावां : कल शाम से गांवा प्रखंड अंतर्गत सेरुआ निवासी सोनू रविदास उम्र 18 वर्ष लापता है। ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद आज सुबह उसकी बाइक सेरुआ सिमर पुल के समीप मिला और सोनू कुमार अभी तक लापता है। बाइक मिलने के बाद ग्रामीणों ने गांवा- गिरिडीह मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया। सूचना पाते ही धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव घटना स्थल पर पहुंचे और उनके परिवार वालों को ढांढस बंधाया। पूर्व विधायक ने SIT गठन करने की मांग की एवं साथ ही गिरिडीह SP एवं खोरीमहुआ SDPO से मांग किया कि 24 घंटे के अंदर सोनू रविदास को हाजिर करने की गारंटी करे और दोषी थानेदार पर जांच कर अबिलम्ब कार्यवाई करे, नहीं तो भाकपा माले गांवा थाना से लेकर पूरे गिरीडीह जिले की चक्का जाम करने को बाध्य होगी।
इधर, खोरीमहुआ SDPO मुकेश महतो एवं इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी घटना स्थल पर पहुंचे एवं साथ ही आश्वासन दिये की बहुत जल्द सोनू रविदास को खोज कर निकाला जाएगा एवं किसी भी किमत पर अपराधीयों को बक्शा नहीं जाएगा। उनके आश्वासन के बाद जाम को हटाया दिया।