पचम्बा बालिका उच्च विधालय में लगे जेट पंप और कंप्रेशर मशीन की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र स्थित बालिका उच्च विधालय में चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों द्वारा विधालय में लगे एक जेट पंप और एक कमप्रेशर मशीन की चोरी कर ली गई है। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को जब लोग विधालय पहुंचें तो लोगों को चोरी की जानकारी मिली।

चोरी के इस मामले को लेकर विधालय की प्रधानाध्यापिका समा परवीन के द्वारा पचंबा थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं सूचना पर थाना प्रभारी सौरभ राज दलबल के साथ विधालय पहुंचें और मामले की जानकारी ली।