तिसरी में बढ़ी चोरी की वारदात, फिर एक घर को चोरों ने बनाया निशाना

तिसरी : थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौरी अम्बा टोला में बीती रात राजेश साव के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दियाl बताया गया कि रात 12 बजे के बाद छत के रास्ते चोर घर में दाखिल हुआ और अंदर रखा 40 हजार नगदी को उड़ा ले गया। मौके पर तिसरी पुलिस पहुंचकर जाँच में जुट गयी हैl

इस बाबत उपमुखिया प्रतिनिधि पूर्णचंद गुप्ता ने कहा कि इस क्षैत्र में ढिबरा बंद होने से चोरी की घटना बढ़ रही हैl इससे पहले भी कई जगहों पर चोरी हो चुकी हैl लिहाजा प्रशासन इस और ध्यान देंl

बता दें कि हाल में ही भंडारी के दो जगहों और तिसरी के ही चोरनीतरी में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका हैl