बरमसिया के युवकों ने मारवाड़ी शमशान घाट में किया साफ-सफाई

गिरिडिह : शहरी क्षेत्र स्थित बरमसिया मारवाड़ी शमशान घाट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है शमशान घाट में पसरी गंदगी के कारण यहां शव का दाह संस्कार करने आए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।जिसे देखते हुए बरमसिया के कुछ युवाओं ने श्मशान घाट को साफ करने की ठानी और शनिवार को बरमसिया के दुर्गेश ठाकुर,अंजय यादव,गोपी किशन,राजेश राम,गोलू दास,सनी सिंह,मनोज राम,रामजी आदि युवाओं ने मिलकर श्मशान घाट में फैली गंदगी को साफ किया।

हांलाकि यह कार्य गिरिडीह नगर निगम को करनी चाहिए थी लेकिन नगर निगम के आंकाओं की उदासीनता का दंश झेल रहे श्मशान घाट को आखिरकार बरमसिया के युवकों ने कोरोना काल में भी चैलेंज के रूप में लिया और श्मशान घाट में इधर-उधर फैले गंदगी को साफ करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।