महुआ चुनने जंगल गई थी महिला, हाथी ने कुचल मार डाला

गिरिडीह : जिले में गजराजों का कहर जारी है। इस बार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बजटो गांव के समीप एक महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला। मृतका 32 वर्षीय ललिता देवी थी।

बताया गया कि ललिता देवी बुधवार की सुबह बजटो गांव के समीप कुरकुरिया पहरि जंगल में महुआ चुनने गई थी। जहां हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला। सुबह जब अन्य लोग जब पहुंचे तो उसे मृत देखा। हो- हल्ला पर लोग जमा हुए वहीं वन विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

मौके पर वन विभाग कर्मियों ने बताया कि फिलहाल हाथी पीरटांड़ के तरफ चले गए हैं। हाथियों को यहां से खदेड़ने की तैयारी की जा रही है। वहीं बताया कि मृतका के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा।