शहरी क्षेत्र में लगभग 6700 प्रधानमंत्री आवास योजना बनने का रास्ता हुआ साफ, बोर्ड मीटिंग कर योजना को दी गई स्वीकृति

गिरिडीह : क्षेत्र में लगभग 6 हजार 7 सौ प्रधानमंत्री आवास बनने का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को गिरिडीह नगर निगम सभागार में इमरजेंसी बोर्ड बैठक कर लगभग 6 हजार 7 सौ प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गई।बैठक की अध्यक्षता प्रभारी उप नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने किया।

 

बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सानू भी उपस्थित थे। बैठक के बाद गिरीडीह विधायक ने कहा कि 28 फरवरी तक शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना को बोर्ड मीटिंग से प्रस्ताव पास कर नगर विकास विभाग को भेजना था। जिसमें 300 अवास रैयती जमीन और 300 सीसीएल भूमि पर थी, लगभग 6 हजार 7 सौ आवास को बोर्ड मीटिंग से पास कर भेजा गया है। वही इस संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि सभी वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में शहरी प्रधानमंत्री आवास के लिए बोर्ड मीटिंग बुलाई गई थी,और सभी वार्ड पार्षदों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पास कर नगर विकास विभाग को भेजने का काम किया है।