शोभा की वस्तु बनकर रह गया है देवरी के नायकडीह में बना जलमीनार

देवरी : प्रखंड के बेडोडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम नायक डीह में बजरंगबली मंदिर के पास लगभग दस वर्ष पूर्व लाखों की लागत से पीएचडी विभाग द्वारा बनवाया गया जलमीनार केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस जलमीनार से आज तक पानी की सप्लाई नहीं हुई है। पूरे गांव में पानी का पाइप तो बिछा हुआ है मगर अभी तक पानी नहीं पहुंच पाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में विभाग से लोगों ने कई बार शिकायत भी की। यहां तक कि जल सहिया और मुखिया को कई बार शिकायत किया , लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार के पास एक चापानल भी था। जिससे सैकड़ों लोग पानी पीते थे, लेकिन जब से जलमीनार का निर्माण हुआ है उस चापानल को भी घेरकर बाहर से ताला मार दिया गया है। जिससे सैकड़ों ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीण विभाग से जल्द इसपर पहल कर पानी की समस्या को दूर करने की मांग कर रहे हैं।

पानी की मांग करने वालों में पंकज कुमार सिन्हा, मुबारक अंसारी, सुरेश कुमार दास,युसूफ मियां,दिलीप दास, क्यूम अंसारी,सीतल रविदास समेत कई ग्रामीण शामिल हैं।