कांग्रेसी नेता सतीश केडिया के फेसबुक पोस्ट पर विश्व हिन्दू परिषद ने जताई आपत्ति

गिरिडीह : कांग्रेसी नेता सतीश केडिया के एक फेसबुक पोस्ट पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही है।

दरअसल पूरा मामला यह है कि कांग्रेसी नेता सतीश केडिया ने राम मंदिर के धन संग्रह कार्यक्रम को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए एक पोस्ट कर दिया। इसके बाद लोगों ने पोस्ट को शेयर कर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। हालांकि सोशल साइट्स पर विरोध होता देख सतीश केडिया ने अपना पोस्ट हटा लिया। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट पर अपनी आपत्ति जताई है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक तरफ जहां श्रीराम भक्त अपना सारा काम छोड़ सहयोग राशि में जुटाने में लगे हैं। वहीं एक नेता द्वारा किया गया ऐसा पोस्ट कहीं से जायज नहीं है। कार्यकर्ताओं ने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही है।