सांख के ग्रामीणों ने मवेशी लदे वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंपा, थानेदार ने चालक से कागजत प्रस्तुत करने की मांग

गावां, गावां प्रखंड के सांख पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह मवेशी लदे एक वाहन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वाहन में दो मवेशी लदे हुए थे। वहीं चालक वाहन को डोरंडा की ओर लेकर जा रहा था। ग्रामीणों को संदेह होने पर चालक से मवेशी के संबंध में पूछताछ की तो चालक कोई भी सटीक जानकारी नहीं दे पाया। बाद में ग्रामीणों ने गावां थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मवेशी लदे वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। वाहन पटना के देवानंद कुमार की बताई जा रही है। जबकि वाहन को पटना निवासी मुकेश कुमार चला रहा था। गावां थाना पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं मवेशी ले जाने से संबंधित सारे दस्तावेजों की मांग वाहन मालिक से किया गया है। थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि मवेशी ले जाने से संबंधित आवश्यक कागजात की मांग की गई है। ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के स्थिति में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।