बेंगाबाद सीओ पर ग्रामीणों ने बकाश्त भूमि के नाम मुद्रा मोचन करने का लगाया आरोप,सीओ ने आरोप को बताया बेबुनियाद

बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड के बिशनपुर गांव के ग्रामीणों ने बेंगाबाद अंचल अधिकारी कृष्ण मंराडी पर बकाश्त भूमि के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर ग्रामीणों का अंचल अधिकारी कृष्ण मंराडी के साथ एक बैठक भी हुआ। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला और उनके द्वारा बकाश्त भूमि के नाम पर किए जा रहे मनमानी का विरोध भी किया गया। बिशनपुर गांव के गिरेन्द्र मंडल,झारखंडी मंडल और धनराज मंडल ने बताया कि उनके नाना के नाम से खतीयानी बकाश्त भूमि है,जिस पर वह मकान बना रहे थे। लेकिन बेंगाबाद के अंचल अधिकारी कृष्ण मंराडी ने आकर उसे रुकवा दिया और मकान बनाने के ऐवज में 25000 रूपये की मांग की, जब उन्होंने यह रकम देने में असमर्थता जताई तो सीओ के द्वारा बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से काम को बंद करवा कर उन्हें प्रताड़ित भी किया गया।उन्होंने कहा कि बेंगाबाद के सीओ इलाके में दहशत फैला कर लोगों से मुद्रा मोचन कर रहे हैं, जो सरासर गलत है।उन्होंने सीओ के इस रवैए के खिलाफ गिरीडीह जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

इधर बेंगाबाद सीओ कृष्ण मंराडी ने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया है उन्होंने कहा कि बकाश्त भूमि की जांच विचाराधीन है और ग्रामीण दवाब बनाने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं उन्होंने बताया कि सरकारी बकाश्त भूमि पर बगैर किसी दस्तावेज का कुछ लोग मकान बना रहे थे जिसे उन्होंने रोका है।मामले को दूसरा रंग देने के लिए ग्रामीणों के द्वारा ऐसा बेबुनियाद आरोप लगाकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।