अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा ट्रक, बाल बाल बचे चालक व सहचालक

गावां : गावां तिसरी मुख्य पथ के सेरूआ मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक बिस्कुट लदा ट्रक अनियंत्रित हो कर सड़क से 10 फीट नीचे जा गिरा, जिसके ट्रक के चालक व सहचालक बाल बाल बच गए।
बताया गया कि ट्रक संख्या डबल्यू बी 11 ई 1786 तीसरी से गावां की ओर बिस्कुट लेकर आ रहा था। इसी बीच चालक द्वारा सेरूआ मोड़ में ट्रक को पीछे कर वापस घूमाने का कोशिश किया, मगर ढलान होने के कारण अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे 10 फीट नीचे खेत में जा गिरा।

दुर्घटना में ट्रक के चालक व सहचालक को मामूली चोटें आई है जिसके बाद वे इलाज के लिए चले गए। खबर लिखे जाने तक ट्रक खेत में ही गिरा पड़ा था।