तिसरी पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

तिसरी : अपराध नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने तिसरी थाना के सामने वाहन जांच अभियान चलाया । मौके पर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग व कागजातों की जांच की गई।

इस दौरान चालकों को हेलमेट पहनने और यातायात नियम का पालन करने की अपील की गई। वहीं अपराध नियंत्रण एवं एंटी क्राइम को ध्यान में रखकर दो पहिया वाहन की सघनता से जांच किया गया। मौके पर एसआई आमोद कृष्ण झा, मनन समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।